नई दिल्ली. ‘मिस्टर आईपीएल ‘ के नाम से फेमस सुरेश रैना (Suresh Raina) को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) में कोई खरीदार नहीं मिला. इससे रैना के फैंस काफी नाराज हैं. टीम इंडिया के पूर्व मध्क्रम के बल्लेबाज रैना को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने रीटेन नहीं किया था. आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में रैना ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा था, लेकिन 10 फ्रेंचाइजी टीमों में से किसी ने भी उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.
आईपीएल नीलामी में नहीं बिकने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि रैना का क्रिकेट करियर अब खत्म हो गया. अगर कोई फ्रेंचाइजी चाहे तो नीलामी के बाद भी सुरेश रैना को अपने साथ जोड़ सकती है. ऐसा माना जा रहा था कि रैना को उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी सीएसके उनपर बोली लगाएगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. रैना को कभी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम की भविष्य के कप्तान के तौर पर देखा जा रहा था. रैना पर बोली नहीं लगने से फैंस ने लिखा कि उनका दिल टूट गया।
यह भी पढ़ें : IPL Mega Auction 2022: श्रीसंत की फिर हुई अनदेखी, अब इस टूर्नामेंट में खेलेंगे की भरी हुंकार
यह भी पढ़ें : IPL 2022 मेगा ऑक्शन के बाद सभी टीमों के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट यहां देखें
रैना और धोनी लंबे समय से सीएसके की ओर से आईपीएल में खेल रहे थे.

रैना को मिस्टर आईपीएल कहा जाता है.

सुरेश रैना आईपीएल में 5 हजार से अधिक रन बना चुके हैं
रैना और महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को एक ही दिन अलविदा कहा था. 15 अगस्त 2020 को पहले धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, इसके कुछ समय बाद रैना ने भी सोशल मीडिया के जरिए इसकी घोषणा की थी.
आईपीएल में 5528 रन बना चुके हैं रैना
सुरेश रैना 205 आईपीएल मैचों में 136.73 के स्ट्राइकरेट से कुल 5528 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. रैना की आईपीएल में बेस्ट पारी 100 रन है. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले रैना पहले भारतीय हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Chennai super kings, IPL Auction, Ms dhoni, Suresh raina