कैफ ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए लिखा- रोहित शर्मा से आजकल जरा संभलकर हाथ मिलाएं। जिस किसी चीज को वह छूते हैं वह सोना में बदल जाता है। श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर मौका दिया, खिलाड़ियों को रोटेट किए, बॉलिंग में बदलाव किए। उनके सभी फैसले मास्टरस्ट्रोक साबित हुए। उन्होंने साथ में #Goldentouch भी लगाया है।
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में पहले न्यूजीलैंड को टी-20 सीरीज में 3-0, वेस्टइंडीज को वनडे और टी-20 दोनों में 3-0 से हराया था। अब उसने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में लगातार दो मैच जीते हुए 2-0 की बढ़त बना ली है। आज तीसरा मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो लगातार इस फॉर्मेट में उसकी 12वीं जीत होगी। इसके साथ ही वह रोमानिया और अफगानिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेगा।