स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जयपुर
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 15 Mar 2022 10:20 PM IST
सार
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन के लिए टीमों की तरफ से उनकी नई जर्सी लॉन्च करने का सिलसिला जारी है। टीमें अलग-अलग अंदाज के साथ अपनी जर्सी लॉन्च कर रही हैं। लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एक खतरनाक स्टंट के साथ फ़िल्मी अंदाज में जर्सी की पहली झलक दिखाई।
ख़बर सुनें
विस्तार
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इसके लिए एक ऐसा स्टंट इवेंट आयोजित किया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। रॉयल्स ने आधिकारिक रूप से अपनी नई जर्सी आईपीएल 2022 के लिए लॉन्च की, लेकिन इस इवेंट को ऑस्ट्रेलियन स्टंट परफॉर्मर रॉबी मैडिसन ने बेहद खास और खतरनाक बना दिया। उन्होंने जयपुर की गलियों में अपनी मोटोबाइक के साथ ऐसे-ऐसे खतरनाक स्टंट दिखाए, जिसे देखकर हर कोई हैरान था।
Pink & blue. But all-new. 💗
The Rajasthan Royals official #IPL2022 match kit has been (express) delivered. 🏍️🔥#HallaBol | #GivesYouWiiings | @IamSanjuSamson | @yuzi_chahal | @ParagRiyan | @redbullindia pic.twitter.com/HW75lGusVN
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 15, 2022
फ्रेचाइजी के ट्विटर हैंडल से जारी किए गए वीडियो में रॉबी मैडिसन एक सीक्रेट पार्सल उठाते हैं और फिर जयपुर की तंग गलियों से निकलते हुए, सड़कों पर स्टंट करते और पुलिस को छकाते हुए स्टेडियम में पहुंच जाते हैं। मैडिसन के स्टंट यहीं नहीं रुकते हैं और वह स्टेडियम की छत पर बाइक के साथ पहुंच जाते हैं। इसके बाद वह अपनी बाइक के साथ छत से ही स्टेडियम में छलांग लगा देते हैं। वहां स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और संभावित उपकप्तान युजवेंद्र चहल खड़े होते हैं। इसके बाद मैडिसन दोनों खिलाड़ियों को वह पार्सल देते हैं और चले जाते हैं। इस पार्सल में और कुछ नहीं बल्कि राजस्थान की नई जर्सी रहती है।