टीम इंडिया के मोस्ट एलिजबल बैचलर्स में शुमार लोकेश राहुल इन दिनों चर्चा में हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जबर्दस्त बैटिंग करने वाले राहुल इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि अपनी लव-लाइफ की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल राहुल को बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ स्पॉट किया गया। दोनों के डिनर डेट की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
IPL की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें…
जब एक वेटर ने की थी विराट कोहली की इंसर्ट और पूरी टीम ठहाके मारने लगी थी
निधि फिल्म ‘मुन्ना माइकल’ में टाइगर श्रॉफ की को-स्टार थीं और साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं। खबरों की माने तो फिल्म जब उन्होंने साइन की थी, तो उन्होंने ‘नो डेटिंग क्लॉज’ भी साइन किया था। डेटिंग की खबरों पर फिलहाल राहुल या निधि में से किसी ने कुछ बोला नहीं है, लेकिन जिस तरह दोनों डिनर पर साथ गए, ऐसे कयास लगाना लाजमी है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
राहुल का नाम इससे पहले टीवी एंकर एलिक्जिर नाहर के साथ भी जुड़ चुका है। एलिक्जिर मॉडलिंग के साथ एक फुटबॉल क्लब के टीवी चैनल में बतौर स्पोर्ट्स एंकर भी जुड़ी हैं। अब ये तो राहुल ही बता सकते हैं कि वो इन दोनों में से किसको डेट कर रहे हैं। वैसे काफी समय से राहुल और एलक्जिर साथ नहीं देखे गए हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अब साथ नहीं हैं।