ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (Pakistan vs Australia, 1st Test) के बीच रावलपिंडी में चार मार्च से टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है. 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है. मैच से दो दिन पहले मेजबान देश के लिए एक बुरी खबर आई. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ (Haris Rauf Covid-19 Positive) को कोरोना हो गया है. इस वायरस की चपेट में आने के चलते वो पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. ऐसे में कंगारू टीम को अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान पर बढ़त मिल गई है. पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहले तीन टेस्ट मैच खेलने हैं. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना इतने ही मैचों की वनडे सीरीज में होगा. फिर दोनों देशों के बीच एकमात्र टी20 मैच भी खेला जाएगा.Also Read – Virat Kohli के 100वें टैस्ट पर BCCI ने दिखाया बड़ा दिल, 50 प्रतिशत फैन्स को स्टेडियम आने की इजाजत
पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में मैदान में उतरने जा रही है. दूसरी और टेस्ट सीरीज के दौरान पैट कमिंस कंगारुओं टीम का नेतृत्व करेंगे. वनडे और टी20 में एरोन फिंच ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे. Also Read – एक वक्त को मुझे ऐसा लगा कि बेहोश हो चुका हूं, स्टीव स्मिथ ने बताई कंंकशन की कहानी
हैरिस रउफ (Haris Rauf Covid-19 Positive) को अभी अलग थलग रखा गया है. वह इस मैच से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते थे क्योंकि पाकिस्तान ने केवल तीन तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में लिया है. पाकिस्तान टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हैरिस का परीक्षण पॉजिटिव आया है और वह पृथकवास पर हैं. टेस्ट मैच तीन दिन में शुरू होना है ऐसे में पूरी संभावना है कि वह चार मार्च से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिये उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.’’ Also Read – विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में क्यो उपलब्ध नहीं हो सकते दर्शक ? जसप्रीत बुमराह ने कही मन की बात
$(document).ready(function(){$('#commentbtn').on("click",function(){(function(d,s,id){var js,fjs=d.getElementsByTagName(s)[0];if(d.getElementById(id))return;js=d.createElement(s);js.id=id;js.src="//connect.facebook.net/en_US/all.js#xfbml=1&appId=178196885542208";fjs.parentNode.insertBefore(js,fjs);}(document,'script','facebook-jssdk'));
$(".cmntbox").toggle();});});
Source link