भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की आगामी सीरीज के लिए 31 जनवरी को अहमदाबाद में जुटी थी और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के बाद तीन दिन के क्वारंटीन से गुजर रही थी। सीरीज की शुरुआत छह फरवरी को अहमदाबाद में होगी जो भारत का 1000वां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबला होगा, लेकिन ये तीनों खिलाड़ी अब सीरीज में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इन्हें एक हफ्ते के क्वारंटीन से गुजरना होगा और इसके बाद दो नेगेटिव आरटी-पीसीआर नतीजों के बाद ही वे टीम से जुड़ सकते हैं।
सबसे अधिक निराशा युवा रुतुराज गायकवाड़ को लेकर है जो पिछले डेढ़ साल में दूसरी बार कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, ‘अगर आपको याद हो तो यूएई में 2020 आईपीएल के दौरान भी रुतुराज पॉजिटिव पाए गए थे और उसे बेहद मुश्किल हालात का सामना करना पड़ा था। तब उसे 14 दिन तक क्वारंटीन से गुजरना पड़ा था और यूएई में सत्र के पहले हिस्से में नहीं खेल पाया था। वह दूसरी बार पॉजिटिव पाया गया है।’
पुष्टि हो चुकी है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी और कोच राहुल द्रविड़ सभी बुधवार को नेगेटिव पाए गए। अधिकारी ने कहा, ‘आज तक के उन सभी के नतीजे नेगेटिव हैं।’ जिन लोगों के नेगेटिव नतीजे आए हैं उनका अनिवार्य पृथकवास गुरुवार को पूरा होगा। गुरुवार को दोबारा नेगेटिव पाए जाने पर वे जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश करेंगे।