अपनी पत्नी कैंडिस (Candice) और बेटियों इवी (Ivy), इंडी (Indi) और इस्ला (Isla) ने 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने इमोशनल पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि गुडबाय कहना हमेशा मुश्किल होता है। उन्होंने लिखा, ‘इन गर्ल्स को गुडबाय कहना हमेशा मुश्किल होता है! पिछले कुछ महीनों में हमने बहुत मस्ती की है और अब वक्त है जाने का। और कुछ हफ्तों बाद हम फिर एक साथ होंगे। @candywarner1 मैं तुम सबको बहुत मिस करूंगा।’
इसके बाद फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर टिप्पणी की। वॉर्नर की पत्नी ने इस पर कॉमेंट किया, ‘हम तुम्हें दोबारा खेलते देखने को लेकर बेताब हैं। हम भी तुम्हें मिस करेंगे और आई लव यू।’ इस बीच बाएं हाथ का बल्लेबाज अपने परिवार से कुछ समय से दूर रहेगा। चूंकि पाकिस्तान दौरे के बाद वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा होंगे जिसकी शुरुआत 26 मार्च से होगी।
वॉर्नर को हालांकि सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि कुछ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेलेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें आईपीएल में खेलने का एनओसी 6 अप्रैल से दिया है। वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा है।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच चार मार्च से रावलपिंडी में खेला जाएगा। 12 मार्च से दूसरा टेस्ट कराची में होगा और तीसरा व आखिरी मुकाबला लाहौर में 21 मार्च से होगा। वहीं तीन वनडे मुकाबले 29 मार्च, 31 मार्च और 2 अप्रैल को रावलपिंडी में होंगे। टी20 मुकाबला भी रावलपिंडी में खेला जाएगा। यह मैच पांच अप्रैल को होगा।