स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 15 Feb 2022 09:54 PM IST
सार
गांगुली ने भारत के लिए 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से द्रविड़ 369 मैचों में उनका साथ निभा चुके हैं, जो कि द्रविड़ के अंतरराष्ट्रीय करियर का 90 प्रतिशत है। ईडन गार्डन्स पर भी गांगुली और द्रविड़ साथ में काफी मैच खेल चुके हैं।
– फोटो : [email protected]
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ मंगलवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर मिले। बोर्ड ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर शेयर की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- जब भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज ईडन गार्डन्स पर मिल बैठे।
गांगुली और द्रविड़ की यारी पुरानी
गांगुली और द्रविड़ की दोस्त काफी पुरानी है। पहले दोनों घरेलू क्रिकेट में एकदूसरे के खिलाफ खेलते थे। इसके बाद दोनों ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू एक ही टेस्ट मैच में किया था। इसके बाद दोनों एकदूसरे की कप्तानी में भी खेल चुके हैं। दोनों भारतीय क्रिकेट के कुछ बेहतरीन मैचों का भी हिस्सा रहे हैं।
📸📸 When two legends of Indian Cricket met at the Eden Gardens 👌👌#TeamIndia #INDvWI @Paytm pic.twitter.com/SfOiOogEPO
— BCCI (@BCCI) February 15, 2022
दोनों ने ईडन गार्डन्स में कई मैच खेले
गांगुली ने भारत के लिए 424 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से द्रविड़ 369 मैचों में उनका साथ निभा चुके हैं, जो कि द्रविड़ के अंतरराष्ट्रीय करियर का 90 प्रतिशत है। ईडन गार्डन्स पर भी गांगुली और द्रविड़ साथ में काफी मैच खेल चुके हैं। दोनों ने इस मैदान पर आठ टेस्ट मैच और दो वनडे साथ खेले हैं। इसी मैदान पर बुधवार से भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
भारत-वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज
इससे पहले भारत ने वनडे में वेस्टइंडीज को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। पहले वनडे में टीम इंडिया ने छह विकेट, दूसरे वनडे में 44 रन और तीसरे वनडे में 96 रन से जीत हासिल की। अब 16 फरवरी को पहला टी-20, 18 को दूसरा और 20 फरवरी को आखिरी टी-20 मैच खेला जाएगा।