10:28 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: दिल्ली को अब 93 रन की जरूरत
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं। फिलहाल ललित यादव 18 गेंदों पर 20 रन और कप्तान ऋषभ पंत 14 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 40 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है। दिल्ली को अब भी 60 गेंदों पर 93 रन की जरूरत है।
10:11 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: सात ओवर के बाद दिल्ली 54/3
सात ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत छह गेंदों पर 12 रन और ललित यादव आठ गेंदों पर आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 13 गेंदों पर 20 रन की साझेदारी हो चुकी है। दिल्ली को अब 78 गेंदों पर 118 रन की जरूरत है।
10:04 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: फर्ग्यूसन ने एक ओवर में दो विकेट झटके
पांचवें ओवर में दिल्ली की टीम को दो झटके लगे। इस ओवर में गुजरात के तूफानी गेंदबाज लोकी फर्ग्यूसन ने दिल्ली को दो झटके दिए। उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर पृथ्वी शॉ (10) को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। इसके बाद पांचवीं गेंद पर मंदीप सिंह को विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच कराया। मंदीप 16 गेंदों पर 18 रन बना सके। पांच ओवर के बाद दिल्ली ने तीन विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। फिलहाल ललित यादव और कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर हैं।
09:53 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: फर्ग्यूसन ने दिल्ली को दिया झटका
पांचवें ओवर में 32 के स्कोर पर दिल्ली को दूसरा झटका लगा। लोकी फर्ग्यूसन ने पृथ्वी शॉ को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। शॉ सात गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। अब दिल्ली के दोनों ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। हार्दिक पांड्या ने टिम सीफर्ट को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया था। फिलहाल कप्तान ऋषभ पंत और मंदीप सिंह क्रीज पर हैं।
09:34 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: दिल्ली का पहला विकेट गिरा
गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिल्ली को पहला झटका दिया है। वे दिल्ली की पारी के दूसरे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए। इस ओवर की पहली ही गेंद पर हार्दिक ने टिम सीफर्ट को पवेलियन भेजा। सीफर्ट पांच गेंदों पर तीन रन बनाकर आउट हुए। दो ओवर के बाद दिल्ली ने एक विकेट गंवाकर 10 रन बना लिए हैं। फिलहाल मंदीप सिंह एक रन और पृथ्वी शॉ छह रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विकेट लेने के बाद हार्दिक
09:13 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: गुजरात ने 20 ओवर में 171 रन बनाए
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने 172 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात की शुरुआत खराब रही। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे मुस्तफिजुर रहमान ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। इसके बाद विजय शंकर भी कुछ खास नहीं कर सके। वे 20 गेंदों पर 13 रन की धीमी पारी खेलकर आउट हुए। शंकर और शुभमन के बीच 35 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी निभाई।
इसके बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद का जादू देखने को मिला। उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हार्दिक को पवेलियन भेजा। हार्दिक 27 गेंदों पर चार चौके की मदद से 31 रन बना सके। इसके बाद खलील ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया। लगातार दो गेंदों पर खलील ने दो विकेट लिए। हालांकि, वह हैट्रिक से चूक गए। तेवतिया ने खलील के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
शुभमन ने आउट होने से पहले आईपीएल करियर की 11वीं फिफ्टी लगाई। उन्होंने 46 गेंदों पर छह चौके और चार छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली। राहुल तेवतिया पारी के 20वें ओवर में आठ गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। इसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने शार्दुल के हाथों कैच कराया। इसी ओवर में मुस्तफिजुर ने अभिनव मनोहर (1) को भी पवेलियन भेजा। डेविड मिलर 15 गेंदों पर 20 रन और राशिद खान (0) नाबाद रहे। इस तरह गुजरात ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 171 रन बनाए। दिल्ली की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने तीन विकेट झटके। वहीं, खलील को दो विकेट मिला। कुलदीप ने भी एक विकेट लिया।
09:01 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: खलील ने हार्दिक और गिल को आउट किया

खलील (दाएं) ने शुभमन को आउट किया
– फोटो : IPL/BCCI
18वें ओवर में खलील अहमद ने शुभमन गिल को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। शुभमन 46 गेंदों पर 84 रन की बेहतरीन पारी खेलकर आउट हुए। यह उनके आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक रहा। खलील ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट झटके। इससे पहले उन्होंने 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान हार्दिक पांड्या को आउट किया था। हालांकि, 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल तेवतिया ने एक रन लिया और खलील की हैट्रिक नहीं होने दी। 18 ओवर के बाद गुजरात ने चार विकेट गंवाकर 155 रन बना लिए हैं। फिलहाल राहुल तेवतिया तीन गेंदों पर पांच रन और डेविड मिलर 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
08:51 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: शुभमन की आक्रामक पारी
16 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने तीन विकेट गंवाकर 136 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 43 गेंदों पर 82 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने अब तक छह चौके और चार छक्के लगाए हैं। उनके साथ डेविड मिलर क्रीज पर हैं। शुभमन के आईपीएल करियर का यह हाईएस्ट स्कोर है।
08:43 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: कप्तान हार्दिक पवेलियन लौटे
14वें ओवर में 109 के स्कोर पर गुजरात टाइटंस को तीसरा झटका लगा। कप्तान हार्दिक पांड्या 27 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। इसमें चार चौके शामिल हैं। उन्हें खलील अहमद ने रोवमन पॉवेल के हाथों कैच कराया। हार्दिक और शुभमन के बीच तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल शुभमन गिल 38 गेंदों पर 67 रन और डेविड मिलर चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। यह शुभमन के आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक है।
खलील ने हार्दिक को आउट किया
08:36 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया
13वें ओवर में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने आईपीएल करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। उन्होंने 32 गेंदों पर फिफ्टी लगाई। शुभमन ने अब तक हार्दिक पांड्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 प्लस रन की साझेदारी भी कर ली है। 13 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 98 रन है।
अर्धशतक लगाने के बाद शुभमन गिल
08:26 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: हार्दिक और शुभमन ने संभाली गुजरात की पारी
11 ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। कप्तान हार्दिक पांड्या 20 गेंदों पर 21 रन और शुभमन गिल 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 30 प्लस रन की साझेदारी हो चुकी है।
08:15 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: गुजरात टाइटंस की धीमी शुरुआत
गुजरात टाइटंस ने नौ ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 58 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल 22 गेंदों पर 33 रन और कप्तान हार्दिक पांड्या 11 गेंदों पर सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। विजय शंकर को कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड किया।
08:07 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: विजय शंकर की धीमी पारी समाप्त
पावरप्ले समाप्त होते ही दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को गेंद थमाई। इस ओवर की पहली ही गेंद पर कुलदीप ने विजय शंकर को क्लीन बोल्ड किया। विजय शंकर की स्लो पारी समाप्त हुई। वह 20 गेंदों पर 13 रन बना सके। शंकर ने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 42 रन की साझेदारी निभाई। सात ओवर के बाद गुजरात ने दो विकेट गंवाकर 51 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन 17 गेंदों पर 28 रन और हार्दिक पांड्या चार गेंदों पर पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:58 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: छह ओवर के बाद गुजरात 44/1
पावरप्ले यानी पहले छह ओवर के खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस ने एक विकेट गंवाकर 44 रन बना लिए हैं। फिलहाल विजय शंकर 19 गेंदों पर 13 रन और शुभमन गिल 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
07:50 PM, 02-Apr-2022
GT vs DC Live: तीन ओवर के बाद गुजरात 19/1
तीन ओवर के बाद गुजरात टाइटंस ने एक विकेट गंवाकर 19 रन बना लिए हैं। फिलहाल शुभमन गिल सात गेंदों पर 10 रन और विजय शंकर 10 गेंदों पर सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मुस्तफिजुर रहमान ने मैथ्यू वेड (1) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया।