अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान को भरोसा है कि टी-20 वर्ल्ड कप में भी स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहेगा। अफगानिस्तान के लिए दूसरा टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे राशिद ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के इन तीनों ही स्थानों की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद रहेगी। आईपीएल में राशिद की टीम सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में सबसे नीचे रही थी, लेकिन गेंद के साथ राशिद का प्रदर्शन अच्छा रहा था। युजवेंद्र चहल और वरुण चक्रवर्ती के साथ संयुक्त तौर पर राशिद सबसे ज़्यादा विकेट (18) लेने वाले स्पिनर रहे थे। आईपीएल 2020 में भी चहल और राशिद दोनों ही सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की फ़ेहरिस्त में टॉप 10 में रहे थे।
राशिद ने कहा, ‘स्पिनर्स के लिए यहां हमेशा ही हालात फायदेमंद रहते हैं और मुझे लगता है ये स्पिनरों का विश्वकप होगा। विकेट किस तरह से बनाए जाते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि ये हमेशा ही स्पिन गेंदबाजों के लिए मुफीद होने वाली हैं। इस विश्वकप में स्पिनर्स की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। जैसा कि हमने आईपीएल में देखा था कि हर बार स्पिनर्स ही टीम को वापसी दिला रहे थे। मुझे लगता है कि इस विश्वकप में भी यही तस्वीर रहेगी, टीम के बेहतरीन स्पिनर ही अपने देश को मैच में वापस लाएंगे या जीत दिलाएंगे।’
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने रोहित शर्मा पर लगाया ‘चोरी’ का आरोप! जानिए क्या है पूरा मामला
यूएई में आईपीएल के दोनों ही सीज़न पर नज़र डालें तो साफ दिखता है कि यहां स्पिन गेंदबाज़ों का वर्चस्व रहता है। दुबई में स्पिनरों के नाम कुल विकेटों का 30.80 हिस्सा है, तो शारजाह में 31.10 और अबू धाबी में तो कुल विकेटों का 32.1 प्रतिशत स्पिन गेंदबाजों के नाम रहा है।राशिद ने अपनी बातों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि ग्रुप-2 में जहां उनके साथ भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड भी शामिल हैं, वह उनके सामने अच्छा करने की चुनौती होगी क्योंकि इन सभी टीमों में स्पिन को अच्छा खेलने वाले बल्लेबाज़ मौजूद हैं, इसलिए उन्हें ज़्यादा मेहनत करनी होगी। 2016 टी-20 विश्वकप में अफगानिस्तान ने सुपर 10 में जगह तो बना ली थी लेकिन वहां उन्हें सिर्फ एक ही जीत मिली थी।
अफगानिस्तान टीम का ऐलान होने के तुरंत बाद ही राशिद ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने ये भी कहा था कि अफगानिस्तान को अगर अच्छा करना है तो इसके लिए बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा, ‘एक बार अगर आप इन धीमी पिचों पर अच्छा स्कोर बना देते हैं तो फिर स्पिन गेंदबाज़ों के लिए ये बहुत मददगार हो जाता है। क्योंकि फिर आप अपने कौशल को दिखाते हुए विकेट निकाल सकते हैं। इस टी20 विश्व कप में अगर हमने अच्छी बल्लेबाजी की तो फिर किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते हैं।’